
Eid ul Fitr Wishes Quote Images Shayari in Hindi:- ईद मुबारक हिंदी शायरी के साथ दे, अपने दोस्तों एवम रिश्तेदारो को ईद की बधाई. यह एक नायाब तरीका होगा, जिससे आप अपने चहेतों से खुशियाँ बाटेंगे. साथ ही यह शायरी की विधा हमेशा ही दिल को छूने वाली होती हैं. जिससे सभी का दिल बाग़- बाग़ हो जाता हैं.
Eid al-Fitr इसे मीठी ईद भी कहा जाता हैं, यह रमज़ान के महीने में आती हैं. रमज़ान एक पावन महिना होता हैं, रमजान के महीने का विशेष महत्त्व होता है. जिसमे पुरे महीने रोज़ा रखा जाता हैं और कई दान दिए जाते हैं. सभी प्रेम के साथ पुरे रमज़ान को मनाते हैं.
हमारा देश कई विचारों से मिलकर बना है, जिसमे कई संस्कृतियाँ हैं. हर संस्कृति के अपने त्यौहार हैं और अपना अलग मानने का ढंग होता है. सभी त्योहारों का एक ही उद्देश्य हैं प्रेम, खुशियाँ और ईश्वर में आस्था.
इसी संदेश को सभी तक पहुंचाने के लिए हमने इन हिंदी शायरियों की मदद ली हैं. ईद के उपलक्ष में अपने सभी दोस्तों एवम रिश्तेदारों को ईद का संदेशा दे.
Eid ul Fitr Wishes Quote Images Shayari in Hindi |ईद मुबारक हिंदी शायरी के साथ दे
हर ख्वाइश हो मंज़ूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज़-ए-गम यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
लेकर आये हैं नया नजराना
कहने को दिल का नया फ़साना
मुबारक हो तुमको ये ईद हमारी
सारी आरज़ू हो पूरी तुम्हारी
मौका हैं खास
कहदे दिल के ज़स्बात
गीले शिकवे भुलाकर
सभी को ईद मुबारक
तारो से आसमा में खिली रहे बहार
चाँद के जैसा पाक हो सभी का प्यार
होता रहे युहीं अपनों से दीदार
मुबारक हो तुमकों ईद का त्यौहार
मुबारक मौका हैं करो खुदा की इबादत
खुशियों से भरी ये जिंदगी रहे सलामत
अदा करे हर फ़र्ज़ खुदा की रहमत में
पाक दिल युही सजदा करें रमज़ान के महे में.|
मुस्कुराते रहो जैसे खिला हुआ फूल
गमो की बेला जाये तुमको भूल
ऐसे ही प्रेम की चलती रहे रीत
इसी दुआ के साथ मुबारक हो ईद
अल्लाह की करते हैं तहे दिल इबादत
दुश्मन हो या दोस्त रखे सभी को सलामत
कुबूल फ़रमाय से शायरी का नज़राना
ईदी चाहिये तो घर जरुर आना
ऐ दोस्त तेरे पास होते तो गले लगाते
दूर ही सही फिर हम वो रस्म निभायेंगे
गले तो नहीं पर शायरी सुनायेंगे
ईद मुबारक हो मुबारक ज़ोर- ज़ोर से चिल्लायेंगे
बचपन में मिलते थे पुरे रमज़ान
अम्मी की दी सेहरी से करते थे शुरुवात
धूम धड़का होता था दोस्तों के साथ
आज भी हैं याद ईद की हर एक रात
ज़न्नत से नज़राना भेजा हैं
खुशियों का ख़जाना भेजा हैं
कुबूल फ़रमायें दिल की दुआ हैं
ईद मुबारक का फ़रमान भेजा हैं
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक
खुशियों से भरी फूलों से ढकी खुस्बूँ में बसी,रंगों से साजी, तारों में छुपी सपनो में ढाली और शबनम से धूलि छुपके से चाँद की रौशनी छु जाये आपको धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको दिल से जो चाहते हो (जैज़ और अच्छी चीज़ें) मांग लो खुदा से हम दुआ करते हैं मिल जाये वो आपको ||
ईद मुबारक ||
जमाने भर की रौनक से हमें क्या वास्ता गालिब,
हमारा चांद दिख जाए हमारी ईद हो जाए।
Eid Mubarak
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।
-ईद मुबारक
चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको।
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।
-ईद मुबारक
कोई इतना चाहे हमें तो बताना,
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा,
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना।
Eid Mubarak