Gazab Ke Chutkule-गजब चुटकुले:-दिमांग तरोताजा और टेंशन को ख़तम करने बाले
Best Gazab Ke Chutkule-गजब चुटकुले:-

Best Gazab Ke Chutkule-गजब चुटकुले:-
लड़की स्कूटी में पेट्रोल भरवाने गयी
लड़की – भैया एक लीटर डाल दो
पेट्रोल वाला – ठीक है
लड़की – भैया कितने रूपये लीटर है
पेट्रोल वाला – 75.45 Rs है मैडम
लड़की – भैया सही सही लगा लो
वो बगल वाले तो 55 का दे रहे हैं
बेचारा पेट्रोल वाला बेहोश
कोर्ट में एक एक्सीडेंट केस
कोर्ट में एक एक्सीडेंट केस
पर सुनवाई चल रही थी
जज : क्या सबूत है … , की तुम
कार धीमे चला रहे थे … ?
आरोपी : हुजुर , मै अपनी बीवी को
लेने अपने ससुराल जा रहा था …।
जज : रिहा कर दो इस मासूम को …।
पल्स पोलिओ टीम घर आयी…
संता (बीबी से): बंदूक और कारतुस कहाँ हैं…??
टीम भागी,
पीछे से संता ने आवाज दी,
रुको
ओये रुको
ये हमारे बच्चो के नाम हैं.!!
संता का एक पैर ट्रक वाले ने कुचल दिया ,,
बंता – होनी को कौन टाल सकता है जो हुआ उसे भूल जाओ ,,
संता – यार मुझे अभी भी बड़ा डर लग रहा है ,
बंता – क्यों ?
संता – ट्रक के पीछे लिखा था -“फिर मिलेंगे”
टीचर: बिजली कहां से आती है?
टीटू : सर, मामाजी के यहां से।
टीचर: वो कैसे?
टीटू : जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं,
सालों ने फिर बिजली काट दी।
पति- आज खाने में तुम क्या बना रही हो
पत्नी- आलू की सब्जी बना रही हूं
पर मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि आलू अभी तक पक क्यों नहीं रहे
पति- तो तुम ऐसा क्यों नहीं करती
पत्नी- क्या करुं
पति- तुम थोड़ी देर आलू से बातें करके देखो
सुहागरात को जीजा दूध पीकर साली से बोला- यह कैसा दूध है,
साली- वो केसर खत्म हो गया था, तो मैंने आपकी पॉकेट से,
विमल पान मसाला निकालकर डाल दिया,
क्योंकि इसके दाने-दाने में है केसर का दम
पत्नी- अच्छा बताओ हम सभी लोग पानी क्यों पीते हैं
पति- क्योंकि हम पानी को चबा नहीं सकते इसलिए उसको पीना पड़ता है
पत्नी- आजकल तुम घर जल्दी आ जाया करो हमारे मोहल्ले में बहुत चोरियां होने लगी हैं
पति- अब क्या चोरी हो गया
पत्नी- वहीं तोलिया जो हम शिमला के होटल से चोरी करके लाये थे
वाइफ की नजर से दुनिया को देखो…
दुनिया का सबसे परफेक्ट आदमी: उसका पापा।
दुनिया का सबसे दुखी आदमी: उसका भाई।
दुनिया का सबसे सुंदर आदमी: उसका बेटा।
दुनिया का सबसे किस्मत वाला आदमी: उसकी बहन का पति।
दुनिया का सबसे झूठा, कंजूस और वाहियात आदमी: यह भी लिखना पड़ेगा क्या…
एक लड़की की नए ऑफिस में नौकरी लग गयी…
मां- बेटी कैसा चल रहा है
तेरा ऑफिस का काम,
लड़की- मां मैं बहुत जिम्मेदार हूं
मां- वो कैसे,
लड़की- ऑफिस में जब भी कोई काम बिगड़ता है तो सारे लोग कहते हैं कि इसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूं
रमन की पत्नी बादाम खा रही थी…।
….
….
रमन- मुझे भी टेस्ट कराओ।
….
….
पत्नी ने एक बादाम रमन के हाथ में रख दी, बाकि खुद खाने लगी।
….
….
रमन बोला- बस एक ही…!
….
….
पत्नी ने झल्लाकर कहा- हां, बाकी सबका टेस्ट भी ऐसा ही है…।
रमन जैसे ही आज नई शर्ट पहनकर ऑफिस आया ….
बॉस ने पूछा- वाह! नई शर्ट…,
तुमने खरीदी है क्या ? …. ….
रमन- मैं, नहीं सर…। मेरे भैया ने गिफ्ट में दी है।
……..बॉस ने कहा- ओह~~ अच्छा…।……..मुझे लगा कहीं सैलरी ज्यादा तो नहीं दे रहा मैं…।
एक सत्संग के दौरान :
संत प्रवचन करते हुए जो इस जन्म में नर है वो अगले जन्म में भी नर ही होगा और जो इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म में भी नारी होगी , इतने में एक बुढ़िया उठ कर जाने लगी ….
संत : कहाँ जा रही हो ऐसे उठ कर ?
बुढ़िया : जब अगले जन्म में भी रोटियाँ ही बनानी है तो सत्संग सुन कर क्या फायदा
बहू अपने ससुर से : बाबू जी इलाइची खत्म हो गयी है, आप आते हुए ले आएंगे
ससुर : बेटा इलाइची तुम्हारी सास का नाम है और हमारे घर में बड़ों का नाम नहीं लिया जाता
बहू : जी ठीक है मैं आगे से ध्यान रखूँगी….
अगली बार …..
बहू : पिता जी माँ जी खत्म हो गई है , बज़ार से लेते आना
डॉक्टर – आपको क्या बिमारी है ?
मरीज़ – पहले आप वादा करो की हंसोगे नहीं
डॉक्टर – OK…Promise… मरीज़ ने अपनी टांगे दिखाईं जो गन्ने जितनी पतली थीं…. डॉक्टर को यह देख के हंसी आ गयी…
मरीज़ – आपने ना हंसने का वादा किया था
डॉक्टर – अच्छा Sorry… अब तकलीफ बताओ
मरीज़ – डॉक्टर साहब, यह सूज गयी है
डॉक्टर – हाहाहाहा… भाग साले… तू आया ही हंसाने के लिए है