कबीर के दोहे Kabir Ke Dohe सर्वाधिक प्रसिद्ध व लोकप्रिय हैं Kabir Ke Dohe in Hindi-कबीर के दोहे:- दोहा-1 काल करे सो आज कर, आज करे सो अब ।पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब । भावार्थ:- कबीर दास जी कहते हैं कि हमारे पास समय बहुत कम है, जो काम कल करना है वो आज करो, और जो आज करना है वो अभी करो, क्यूंकि पलभर में प्रलय जो जाएगी फिर आप अपने काम कब करेंगे। दोहा-2 ज्यों तिल माहि तेल है, ज्यों चकमक में आग ।तेरा साईं तुझ ही में है, जाग सके तो जाग । भावार्थ:- कबीर दास जी कहते हैं जैसे तिल के अंदर तेल होता है, और आग के अंदर रौशनी होती है ठीक वैसे ही हमारा ईश्वर हमारे अंदर ही विद्धमान
You are here
Home > Posts tagged "Kabir Ke Dohe"