Ummeed Ka Ek Diya Ummeed Ka Ek Diya |उम्मीद का एक दिया एक घर मे पांच दिए जल रहे थे। एक दिन पहले एक दिए ने कहा - इतना जलकर भी मेरी रोशनी की लोगो को कोई कदर नही है… तो बेहतर यही होगा कि मैं बुझ जाऊं। वह दिया खुद को व्यर्थ समझ कर बुझ गया । जानते है वह दिया कौन था ? वह दिया था उत्साह का प्रतीक । यह देख दूसरा दिया जो शांति का प्रतीक था, कहने लगा - मुझे भी बुझ जाना चाहिए। निरंतर शांति की रोशनी देने के बावजूद भी लोग हिंसा कर रहे है। और शांति का दिया बुझ गया । उत्साह और शांति के दिये के बुझने के बाद, जो तीसरा दिया हिम्मत का था, वह भी अपनी हिम्मत खो बैठा और बुझ गया। उत्साह,
You are here
Home > Posts tagged "Ummeed Ka Ek Diya"